Saylee has made a beautiful post on her Insta story, in which she is seen flaunting her engagement ring. Sayali's hands are adorned with heavy bridal mehndi. She holds her boyfriend's hand. Seeing the big smile on Sayali's face in the photo, it is clear that how happy she is on her engagement.
सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खूबसूरत पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. सायली के हाथ हैवी ब्राइडल मेहंदी से संजे हुए हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का हाथ थामा हुआ है. फोटो में सायली के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान देखकर ही यह साफ जाहिर है कि वो अपनी सगाई होने पर कितना ज्यादा खुश हैं.
#Saylikamble #Engagement #Indianidol12